HomeBreaking Newsछत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही....... छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का विस्तार...

छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही……. छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का विस्तार कोरबा तक, सांसद ने जताया आभार

छत्तीसगढ़/कोरबा :- छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही ट्रेनों की चालों में परिवर्तन देखा जा रहा है यात्रियों के सुविधा के लिए बन्द ट्रेन चालू हो रही है, ट्रेनों के कैंसिल होने का सिलसिला भी थंमता नजर आ रहा है कहीं आगाम लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रेलवे का लॉलीपॉप तो नहीं या प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का असर या फिर कुछ और वजह कुछ भी हो फिलहाल ट्रेनों की चालों में अभी सुधार आता दिख रहा है जो लोकसभा चुनाव तक पूर्ण रूपेण बरकरार रहने की उम्मीद है इसके बाद भी छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के कारण छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल के दौरान जिस प्रकार ट्रेनों की उल्टी चले चल रही थी और उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने माल गाड़ियों को बढ़ावा दिया जा रहा था वह फिलहाल सीधी चलने की उम्मीद जताई जा रही है, कई लोग ट्रेनों के बार-बार बंद होने और लेट लतीफी को राजनीतिक नजरिया से इसी प्रकार देख रहे हैं सच्चाई क्या है यह रेलवे प्रशासन ही जाने फिलहाल रेलवे की तरफ से जो जनता के लिए कदम उठाए जा रहे हैं और जनता को सुविधा दी जा रही है वह स्वागत योग है…

- Advertisement -

 ट्रेनों की लेट लतीफी व लगातार कैंसल हो रही यात्री ट्रेनों के कारण यात्रियों को रही परेशानी के बीच कोरबावासियों के लिए रेल विभाग द्वारा सुखद भरी खबरों का स्वागत करते हुए कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने केन्द्रीय रेल मंत्री का आभार जताया है। सांसद ने कहा है कि उनके प्रयास और रेल सुविधाओं के लिए लगातार हो रहे संघर्ष व सुविधाओं के लिए पहल तथा पत्राचार पर केन्द्रीय रेल मंत्री ने संज्ञान लिया और जनता की मांगों के अनुरूप छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का विस्तार कोरबा तक करने का निर्णय लिया गया है। अमृतसर-बिलासपुर के मध्य चलने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का विस्तार रेलवे द्वारा कोरबा तक किया गया है जिससे कोरबा से अमृतसर और इस रूट की यात्रा करने वाले यात्रियों को कोरबा से ही जाने और कोरबा तक आने की सुविधा प्राप्त होगी। सांसद ने छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का विस्तार कोरबा तक कराने का निर्णय के साथ ही रेल संबंधी अन्य सुविधाओं को प्रदाय करने पर केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया है।
इसके साथ ही सांसद ने ध्यानाकर्षण कराया है कि गेवरा रोड-कोरबा से राउरकेला तक एक नई यात्री ट्रेन चलाने, बैकुण्ठपुर रोड एवं कटोरा रेलवे स्टेशन की स्थापना तथा स्पेशल बिलासपुर-गेवरा रोड गाड़ी नंबर-08210 जो प्रतिदिन चलती थी और उसे कोरोनाकाल में सप्ताह के तीन दिन मंगल, बुध व शुक्रवार कर दिया गया है उसे सप्ताह में सात दिन किया जाये। सांसद ने क्षेत्रवासियों की मंशानुरूप उपरोक्त लंबित मांगों का भी शीघ्र एवं यथोचित निराकरण करने की मांग व अपेक्षा केन्द्रीय रेल मंत्री से दोहराई है।

Must Read