HomeBreaking Newsआंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों में भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित

आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों में भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित

08 अक्टूबर से प्रारंभ होगी आवेदन की प्रक्रिया

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  जिले में आंगनबाड़ी सहायिका के 05 रिक्त पद के लिये भर्ती प्रक्रिया 08 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ होगी। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित है। वार्डवार सहायिका के रिक्त पदों की जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा (शहरी) से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदिकाओं को उसी वार्ड की निवासी होना अनिवार्य है जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है। आवेदन पत्र पर पद एवं केन्द्र के नाम का स्पष्ट उल्लेख करना आवश्यक होगा। आवेदिकाओं की आयु 18 से 44 वर्ष के बीच होना आवश्यक है। आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिये शैक्षणिक योग्यता 8 वीं इच्छुक आवेदिकाएं निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन सीधे अथवा साधारण/पंजीकृत डाक से परियोजना कार्यालय में सुबह 11 से शाम 5.30 बजे तक कार्यालयीन दिवसो में जमा कर सकते है। आवेदन की शर्ते तथा प्रारूप परियोजना कार्यालय कोरबा (शहरी) एवं नगरनिगम के सूचना पटल एवं सभी संबंधित वार्डो के आंगनबाड़ी केन्द्रों के सूचना पटल पर उपलब्ध है। नियुक्ति के संबंध में अन्य आवश्यक जानकारी परियोजना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

Must Read