HomeBreaking Newsप्रयास आवासीय विद्यालय रायपुर के 11 वीं में रिक्त सीटों में लेटरल...

प्रयास आवासीय विद्यालय रायपुर के 11 वीं में रिक्त सीटों में लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश हेतु 18 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित

छत्तीसगढ़/कोरबा :- प्रयास आवासीय विद्यालय रायपुर में अन्य पिछड़ा वर्ग बालक रायपुर में कक्षा 11वीं के रिक्त सीट 35 व अनुसूचित जाति कन्या रायपुर में रिक्त सीट 67 के प्रतिपूर्ति हेतु 18 अगस्त तक आवेदन पत्र मंगाये गये हैं। प्राप्त आवेदन के पात्र-अपात्र सूची का प्रकाशन 21 अगस्त को किया जायेगा। प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि 23 अगस्त, प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा 25 अगस्त को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक परीक्षा केन्द्र प्रयास बालक आवासीय विद्यालय सड्डू रायपुर एवं प्रयास कन्या आवासी विद्यालय गुढ़ियारी रायपुर में आयोजित की जायेगी। और परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि 28 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा से संपर्क किया जा सकता है।

Must Read