छत्तीसगढ़/कोरबा :- आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना के तहत कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। इस योजनांतर्गत कक्षा पांचवी में अध्ययनरत् अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक विद्यार्थी अपना आवेदन पत्र अध्ययनरत शाला के प्राचार्य द्वारा सत्यापित कराके आवेदन पत्र को संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में 07 मार्च 2022 तक जमा कर सकते है। उत्कर्ष योजनांतर्गत शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा छठवीं में दाखिला के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 27 मार्च 2022 को दोपहर 12 बजे से दो बजे तक किया जाएगा।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा श्रीमती माया वारियर ने बताया कि कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए विद्यार्थी को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए। विद्यार्थी को छत्तीसगढ़ में संचालित किसी मान्यता प्राप्त शाला से कक्षा पांचवी में नियमित अध्ययरत् तथा कक्षा चौंथी की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक या सम कक्ष ग्रेड प्राप्त किया होना चाहिए। पालक की वार्षिक आय समस्त स्त्रोतों से दो लाख 50 हजार से अधिक नहीं होना चाहिए। इसके लिए निर्धारित प्रपत्र में पालकों को स्व घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा। ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत तथा नगर पंचायत क्षेत्र के विद्यालयों में कक्षा चौथी उत्तीर्ण करने वाले छात्र ही योजना का लाभ लेने हेतु पात्र होंगे। नगर पालिका तथा नगर निगम क्षेत्र में स्थित विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र नहीं होंगे। आवेदन का नमूना कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा एवं संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी कोरबा, करतला, पाली, कटघोरा एवं पोड़ी-उपरोड़ा से प्राप्त किया जा सकता हैं।