छत्तीसगढ़/कोरबा :- घटना का विवरण इस प्रकार है कि सुमार सिंह गोंड निवासी दुल्लापुर पाली ,तहसील कटघोरा जिला कोरबा के द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में यह लिखित शिकायत की गई थी कि उसके द्वारा ग्राम दुल्लापुर में करीब 40 वर्ष से खाली पड़े करीब 3.15 एकड़ शासकीय जमीन पर खेती का कार्य किया जाकर परिवार का पालन पोषण किया जा रहा है।इसके अलावा उसकी और कोई जीविका का साधन नहीं है।उक्त जमीन को उसके नाम से राजस्व रिकॉर्ड में ऑनलाइन चढ़ाने के लिए पाली पटवारी सुल्तान सिंह बंजारा द्वारा 25000 रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है
तथा वह रिश्वत ना देकर पटवारी सुल्तान सिंह बंजारा को रंगे हाथ पकड़वाना चाहता है। प्रार्थी के द्वारा की गई शिकायत का सत्यापन कराए जाने पर प्रार्थी द्वारा की गई शिकायत सही पाई गई जिस पर एसीबी बिलासपुर के द्वारा पटवारी बंजारा को रंगे हाथ पकड़ने की कार्य योजना बनाई गई ।आज दिनांक 21. 4.2025 को प्रार्थी को प्रथम किश्त की रिश्वती रकम 10000रुपए देने हेतु कोरबा कलेक्ट्रेट में आवश्यक कार्य से आए पटवारी सुल्तान सिंह बंजारा के पास भेजा गया जहां पर कलेक्ट्रेट के बाहर आकर पटवारी सुल्तान सिंह बंजारा द्वारा रिश्वती रकम 10000रुपए को अपने कार में बैठकर अपने पास रखे गमछे में रखने को प्रार्थी को कहा कहा गया जिस पर प्रार्थी द्वारा रिश्वती रकम को आरोपी के बताए गमछे में रखने पर एसीबी द्वारा आरोपी को पकड़ लिया गया तथा गमछे से रिश्वती रकम 10000रुपए को बरामद कर लिया गया।।एसीबी के रेड के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई।आरोपी के विरुद्ध प्रकरण में धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है। ।गौरतलब है कि पिछले 7 माह में एसीबी बिलासपुर की कोरबा में लगातार धमक के साथ यह ट्रैप की चौथी कार्यवाही है। पूर्व में निगम के दो अधिकारी ,राजस्व निरीक्षक व पटवारी,पुलिस के सहायक उप निरीक्षक को एसीबी द्वारा ट्रैप किया गया है। कार्यवाही का एक अमानवीय पहलू यह है कि आरोपी को जो पैसा प्रार्थी द्वारा रिश्वत के रूप में दी गई वह पैसा प्रार्थी द्वारा अपनी बेटी को शादी के लिए इकट्ठा किए हुए पैसे का हिस्सा था। एसीबी की आज की कार्यवाही दिन भर चौक चौराहे पर चर्चा का विषय बना रहा।लोगों ने एसीबी की लगातार कोरबा जिले में ऐसी कार्यवाही का स्वागत किया और लगातार ऐसी कार्यवाही की आवश्यकता बताई ।
एंटी करप्शन की टीम ने पटवारी को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
