कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सचिव संगठन ने जताया विरोध, ठेकेदारों और अधिकारियों की मिलीभगत का लगाया आरोप
छत्तीसगढ़/कोरबा :- पंचायत सचिवों के मनमाने तबादलों और उत्पीड़न के खिलाफ अब सचिव संगठन खुलकर मैदान में आ गया है। मंगलवार को पंचायत सचिव संगठन, जिला इकाई कोरबा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपना तीव्र विरोध दर्ज कराया। संगठन ने आरोप लगाया कि ठेकेदारों और जनपद पंचायत अधिकारियों की मिलीभगत से सचिवों पर दबाव बनाया जा रहा है, जिससे वे मानसिक रूप से प्रताड़ित हैं।
संगठन ने कहा कि बिना कारण और नियमों की अनदेखी करते हुए सचिवों का तबादला किया जा रहा है, जबकि कुछ सचिवों के पदस्थापन में पैसों का लेनदेन होने की आशंका भी है, जो जांच का विषय है।
द्वेषपूर्ण स्थानांतरण का मामला प्रमुखता से उठा
ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम पंचायत तानाखार (जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा) के सचिव मोहनचंद्र कौशिक का तबादला पूरी तरह द्वेषभावना से प्रेरित है। कौशिक का पदस्थापन मात्र डेढ़ वर्ष पूर्व हुआ था और वे अपने कार्यों का संचालन सफलतापूर्वक कर रहे थे। बावजूद इसके, कुछ प्रभावशाली ठेकेदारों के दबाव में उनका स्थानांतरण ग्राम पंचायत दम्हामुड़ा कर दिया गया।
संगठन ने यह भी स्पष्ट किया कि कौशिक के खिलाफ पूर्व में की गई शिकायतें पूरी तरह निराधार साबित हो चुकी हैं, फिर भी जनपद सीईओ और जिला पंचायत अधिकारियों की मिलीभगत से स्थानांतरण आदेश जारी किया गया, जो सरासर अन्याय है।
कई सचिवों के साथ हुआ मनमाना तबादला
संगठन ने बताया कि जनपद पंचायत कटघोरा के ग्राम पंचायत दुरेना के सचिव सुकलाल चौहान और खैरभावना के सचिव थान सिंह कंवर के साथ भी इसी तरह के मनमाने तबादले किए गए हैं। कई अन्य सचिव भी हैं जो षड्यंत्रपूर्ण कार्यवाहियों के डर से सामने नहीं आ पा रहे हैं। संगठन का आरोप है कि जिला और जनपद स्तर के कुछ अधिकारी ठेकेदारों से साठगांठ कर सचिवों का शोषण कर रहे हैं।
निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग
सचिव संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि सभी अन्यायपूर्ण तबादलों को तत्काल निरस्त किया जाए और दोषी अधिकारियों एवं ठेकेदारों के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई की जाए।
13 अक्टूबर से कलमबंद हड़ताल का ऐलान
संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि शासन-प्रशासन ने शीघ्र संज्ञान नहीं लिया तो 13 अक्टूबर 2025 से जिलेभर के पंचायत सचिव कामबंद–कलमबंद हड़ताल पर उतर जाएंगे। हड़ताल के कारण पंचायत कार्य प्रभावित होने की पूरी जिम्मेदारी जिला पंचायत कोरबा की होगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन के अध्यक्ष जयपाल सिंह कंवर, कार्यकारिणी अध्यक्ष मोहनचंद्र कौशिक, उपाध्यक्ष विशोक सिदार, महामंत्री धर्मराज मरकाम, कोषाध्यक्ष हरि सिंह कंवर, प्रवक्ता जितेंद्र जायसवाल, मीडिया प्रभारी नागेंद्रधर दीवान सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।