छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा के अजगरबाहर गांव में खेत में काम कर रहे एक बुजुर्ग को बैम्बू पिट वाइपर ने डस लिया। डसने के बाद बुजुर्ग ने साहस दिखाते हुए साँप को डिब्बे में बंद किया और तुरंत जिला अस्पताल पहुँचे, जहाँ उनका इलाज शुरू किया गया।
- Advertisement -
इसके बाद सूचना RCRS संस्था को दी गई। अविनाश अपनी टीम अजय और प्रमोद के साथ मौके पर पहुँचकर साँप की पहचान की, जो बैम्बू पिट वाइपर निकला। फिर जानकारी वन विभाग को दी गई और SDO आशीष सर के दिशा-निर्देश पर साँप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।
RCRS संस्था ने अपील की है कि किसी भी साँप से जुड़ी घटना पर घबराएँ नहीं, तुरंत हेल्पलाइन पर संपर्क करें। 9827917848,9009996789,7987957958