गुटखा गुड़ाखु एवम तंबाकू कैंसर की बड़ी वजह, नियमित योग प्राणायाम के अभ्यास से बचा जा सकता है कैंसर से, धूम्रपान, मद्यपान एवम चायपान कैंसर का बड़ा कारण- डॉ नागेन्द्र शर्मा
छत्तीसगढ़/कोरबा :- 4 फरवरी विश्व कैंसर दिवस में महिला पतंजलि योग समिति छत्तीसगढ़ द्वारा 4 फरवरी 2022 शुक्रवार को विश्व कैंसर दिवस मे “कैंसर के प्रति जागरूकता” के तहत महिला पतंजलि योग समिति के पंचम वर्चुअल सह योग प्रशिक्षण शिविर के संध्याकालीन सत्र में कैंसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित प्रसिद्ध अंचल के सुप्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य, आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने सभी प्रकार के कैंसर के लक्षण , कारण एवम उनसे बचाव के विषय मे शिविर में शामिल माताओ एवं बहनों को बताया साथ ही सभी कारणों पर विस्तार से बात करते हुये उन्होंने गुटखा, गुड़ाखु और तम्बाकू के नशे को इसका सबसे बड़ा कारण बताते हुये योग प्रशिक्षण शिविर में शामिल माताओं एवं बहनों को न केवल अपने बल्कि अपने आसपास के बच्चो को इनसे दूर रखने की सलाह दी साथ ही उनके द्वारा और लोगों को भी इनसे दूर रहने के लिये प्रेरित करने हेतु अपनी अपनी योग कक्षाओं के माध्यम से समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम भी करने को कहा। योग प्रशिक्षण शिविर में शामिल सभी माताओं एवं बहनों ने इस कैंसर जैसी महामारी के प्रति खुद भी जागरूक रहने और दूसरों को भी जागरूक करने का वचन दिया। डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने सभी प्रकार के कैंसर के बचाव एवं उपचार के लिये गिलोय, आंवला, एलोवेरा, गोमूत्र, हल्दी, नीम एवं तुलसी इन सप्तामृत को सर्वश्रेष्ठ एवं निरापद औषधि बताते हुये कहा कि इसका नियमित सेवन करने वाले को कैंसर नही होता और अगर कैंसर रोगी इसका नियमित सेवन करता है तो उसके ठीक होने की संभावना बढ़ जाती है। कार्यक्रम में पतंजलि महिला योग समिति की छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी सुश्री जया मिश्रा, सह राज्य प्रभारी गंगा अग्रवाल क
राज्य कार्यकारिणी सदस्या ममता साहू, हेमलता साहू तथा श्रेया अग्रवाल ,राज्य संवाद प्रभारी सरिता साहू, सोशल मीडिया राज्य प्रभारी गीतांजलि पटनायक, विंद्रा चौहान एवं शर्मिला नायक के अलावा बड़ी संख्या में सह योग प्रशिक्षण में प्रशिक्षण ले रही माताएं एवं बहनें विशेष रूप से उपस्थित रही।