घटना के 48 घण्टे के भीतर गोली चलाने वाले दोनों आरोपी व एक अन्य आरोपी हथियार सहीत गिरफ्तार, सोशल मिडिया बनी आरोपीयों तक पहुंचने का जरिया
छत्तीसगढ़/कोरबा :- ACB / JTP कंपनी के दीपका क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर लूट की नियत से गोली चलाने वाले सभी आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि तीनों आरोपीगण थाना दीपका क्षेत्र के निवासी है तीनो आपस में दोस्त हैं । दिनांक 31.03.2022 को तीनों आरोपीगण एक राय होकर ACB / JTP कंपनी के गोबरघोरा स्थित पेट्रोलपंप के सेलसमैन से लूट करने की प्लानिंग किये जिसके तहस आरोपी विपिन अपने पास रखे देशी पिस्टल से लौसहोकर पेट्रोलपम्प के बाहर पहरेदारी कर रहा था तथा आरोपी 1. विक्रम देव शाह उर्फ छोटु 2 . लोकनाथ चुहटेलकर ऊर्फ वीरू लालरंग की पल्सर मोटर सायकल में बैठकर दोपहर 14:30 बजे पेट्रोल पम्प पहुंचे तथा सेल्समैन रोशन कुमार साहू के पास से दो सौ रूपये का पेट्रोल इलाये और पीछे बैठा आरोपी लोकनाथ बाईक से उतरकर सेलसमैन रोशन साहू से बैग छीन्ने का प्रयास करने लगा सेल्समैन व उसके साथीयों द्वारा विरोध करने पर आरोपी विक्रम देवशाह सेल्समैन के उपर एक राउण्ड फायर कर दिया गोली सेल्समैन के सिर के बाजु से होते सीधे आगे रखे सीनटेक्स में जा लगी उसके बाद दोनों आरोपी बाईक से भागते हुये बाहर पहरा दे रहें अपने साथी को भागने का इशारा कर अलग अलग दिशाओं में भाग गये । थाना दीपका पुलिस व सायबरसेल द्वारा घटना का CCTV फुटेज तथा आने जाने वाले सम्भावित रास्तों का CCTV फुटेज खंगाला गया और प्राप्त फूटेज को सोसल मिडिया के माध्यम से वायरल किया गया दिनांक 02.04.2022 के दोहपर को स्थानीय व्यक्ति द्वारा आरोपी के हुलिया अनुसार व्यक्ति को दीपका चौक सोनू रेस्टोरेन्ट के पास खड़ा होना बताया जिसे थाना दीपका पुलिस व सायबर सेल की टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़कर थाना लाया गया जिससे पूछताछ करने पर वह घटना करने से इंकार किया जब उसके मोबाइल को बैंक किया गया तो मोबाइल में उसके घटना दिनांक को पहने टी शर्ट की फोटो लोनी आरोपीयों का साथ में फोटो व देशी पिस्टल के साथ फोटो मिला । उसके बाद आरोपी अपना अपराध स्कूल किया तथा अपने अन्य दोनों साथियों की जानकारी दिया आरोपी विक्रम से घटना में प्रयुक्त लाल रंग की पल्सर मोटर सायकल तथा एक नग देशी पिस्टल 6 जिन्दा राउण्ड आरोपी विपिन से एक नग देशी पिस्टल व 6 जिन्दा राउण्ड व आरोपीयों द्वारा घटना दिनांक को पहने हुये कपड़ों की जप्ती कर गिरफ्तार किया गया । पुछताछ में आरोपीयों ने इसके पूर्व दिनांक 07.02.2022 को ग्राम जैमरा थाना पाली में महिला से मोबाईल वः 500 / – रुपये की लूट करना कबूल किये । • हथियार के बारे में पूछताछ करने पर आरोपी- विक्रम ने आरोपी विपिन के साथ बिहार के औरंगाबाद जा कर 50000 = 00 रुपये में एक पिस्टल के हिसाब से दोनों ने एक – एक देशी पिस्टल खरीदना बताया ।