HomeBreaking Newsउत्साह और उमंग से कार्य करें सभी कर्मचारी : जिला पंचायत अध्यक्ष...

उत्साह और उमंग से कार्य करें सभी कर्मचारी : जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिव कला कंवर

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  जिला पंचायत कार्यालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी उत्साह और उमंग के साथ अपने कार्यों का संपादन करें. सभी टीम भावना से श्रेष्ठ कार्यों का प्रदर्शन करें,जिससे जिला का नाम राज्य और राष्ट स्तर पर पहचान बना सके, उक्त बातें जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर ने सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कुमार कंवर की उपस्थिति में जिला पंचायत में नव वर्ष मिलन कार्यक्रम में कही. श्रीमती कंवर ने सभी के लिए नव वर्ष की शुभकामनाएं देकर उत्तम स्वास्थ और उज्जवल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कंवर ने सभी को नव वर्ष की शुभ कामनाएँ देते हुये कहा कि नए वर्ष में हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम पिछले वर्ष से बेहतर प्रदर्शन अपने कार्यों का करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से पूर्ण करें. श्री कंवर ने कहा कि आज हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहीं हैं. जिला पंचायत के विकास कार्यों में नारी शक्ति का विशेष योगदान है. उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए कहा कि हमारे समाज में महालक्ष्मी स्वरुपा पुत्री,सच्चे मित्र के रूप में पत्नी और मां के रूप में अन्नपूर्णा देवी को माना जाता है. जिनका हमेशा सम्मान किया जाना चाहिए.
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष कटघोरा श्रीमती लता कंवर, श्री क्षत्रपाल सिंह कंवर, परियोजना अधिकारी श्रीमती वंदना गवेल, लेखा अधिकारी निशांत पांडे, उप संचालक पंचायत सुश्री जूली तिर्की, सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमती अमिता साहू सहित कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे.

Must Read