HomeBreaking Newsरोजगार की समस्या को लेकर गेवरा खदान में शुरू किया आंदोलन

रोजगार की समस्या को लेकर गेवरा खदान में शुरू किया आंदोलन

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  छत्तीसगढ़ किसान सभा ग्राम इकाई अध्यक्ष रमेश दास ने मुख्य महाप्रबंधक गेवरा क्षेत्र को ज्ञापन सौंपा था। जिसमें गेवरा क्षेत्र के प्रभावित प्रत्येक मूल निवासी को वैकल्पिक रोजगार की समस्या का निराकरण नहीं होने पर अनिश्चितकालीन खदान बंद हड़ताल की शुरुवात कर दी गई है। आंदोलनकारियों का कहना है कि विगत कई साल और महीनो से वैकल्पिक रोजगार को लेकर धरना प्रदर्शन, आंदोलन, हडताल करते आ रहे हैं, किंतु ग्राम वासियों को मौखिक और लिखित आश्वासन के अतिरिक्त कुछ प्राप्त नहीं हुआ। इस कारण वे आर्थिक मानसिक शारीरिक रूप से पीडि़त है। अनेकों बार हडताल करने के बावजूद केवल आश्वासन देकर गुमराह कर दिया जाता है। ऑफिस के चक्कर काट काट कर हम थक चुके हैं। अब हड़ताल के अतिरिक्त और कोई रास्ता हम बेबस ग्राम वासियों के पास नहीं है। उन्हें हर बार केवल आश्वासन दिया जाता है और बाहरी व्यक्तियों को वैकल्पिक रोजगार दिया गया है जिसे देखकर वे और ज्यादा दुखी, हताश, निराश हैं, जबकि वैकल्पिक रोजगार का अधिकार 100 फीसदी प्रभावित ग्रामवासीयों का है। एसईसीएल में चल रहे अनेकों निजी कंपनी में बाहरी व्यक्तियों को भारी संख्या और बड़ी आसानी से वैकल्पिक रोजगार प्रदान किया जाता है और प्रभावित लोग दर- दर की की ठोकरे खा रहे हैं। जिसे अब सह पाना हमारे लिए मुश्किल और नामुमकिन हो गया है।वैकल्पिक रोजगार की मांग उन किसान परिवार के लिए है जिनकी जमीन एसईसीएल गेवरा द्वारा अधिग्रहित की जा चुकी है। अधिग्रहण पश्चात इन खातेदारों को एसईसीएल में नौकरी नहीं दिया गया है, जबकि नियमत: प्रत्येक खातेदार को नौकरी का प्रावधान है।

Must Read