HomeBreaking News“अग्रवाल सभा द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती का भव्य आयोजन, मुख्य अतिथि के...

“अग्रवाल सभा द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती का भव्य आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी”

संयुक्त परिवार में मिलजुल कर रहने की प्रेरणा देता है अग्रवाल समाज – गोपाल मोदी

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  अग्रवाल सभा कटघोरा व बालकोनगर द्वारा बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ श्री श्री 1008 महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा के ऊर्जावान जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री गोपाल मोदी जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जहां अग्रवाल समाज के लोगों द्वारा श्री मोदी का आत्मीय रूप से स्वागत किया गया। इस समारोह मे श्री गोपाल मोदी ने महाराजा श्री अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्याअर्पण और पूजन पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अग्रवाल सभा कटघोरा द्वारा मुख्य अतिथि श्री गोपाल मोदी और विशिष्ट अतिथि श्री योगेश जैन का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। आयोजित किए गए विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभागीयो को पुरस्कार का वितरण किया गया।समारोह में उपस्थित अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों, सिद्धांतों और त्याग-बलिदान की परंपरा पर प्रकाश डाला। समाज में एकता, सहयोग और सेवा भाव को जीवन का मूलमंत्र बताते हुए सभी ने अग्रसेन जी को युगपुरुष करार दिया।

- Advertisement -

हमारे समाज में बुजुर्गों का सम्मान करना ही हमारी धरोहर हैं – गोपाल मोदी

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी ने अग्रवाल समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम भगवान श्री राम के वंशज हैं और माता लक्ष्मी हमारी कुलदेवी है हम भगवान श्री राम की चौतिस्वी पीढ़ी हैं आज अग्रवाल समाज के बच्चे डॉक्टर इंजीनियर जैसे अनेको पदों पर देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं और अग्रवाल समाज का नाम देश, विदेशों में रोशन कर रहे है। प्रतिभागी आयोजनो से समाज के बच्चों के कौशल को देखने का अवसर मिलता है और हर आयोजनों में बच्चों के साथ हर मां-बाप को भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और उनका हौसला अफजाई करना चाहिए। श्री मोदी ने कहा कि हमारा अग्रवाल समाज एक ऐसा समाज है जो संयुक्त परिवार मे मिल जुलकर रहने की प्रेरणा देता है समाज के किसी भी व्यक्ति के ऊपर किसी भी प्रकार का दुखः या तकलीफ आने पर अग्रवाल समाज आगे बढ़कर उनका मदद करने के लिए एकत्र हो जाता है और उन्हें हर प्रकार से मदद देकर कर उनको आगे बढ़ाने का काम करता है। हमारे समाज में बुजुर्गों का सम्मान करना ही हमारी धरोहर है यही कारण है कि आज विभिन्न स्थान पर वृद्ध आश्रमों का संचालन शासन एवं अनेकों संगठनों द्वारा किया जा रहा है जिसमें विभिन्न समुदाय जाति वर्ग के वृद्धि जन आपको देखने को मिलेंगे किंतु उन वृद्धा आश्रमों में अग्रवाल समाज के वृद्धजन आपको देखने को नहीं मिलेंगे हम अपने बुजुर्गों का देखभाल और सेवा अपने ही घरों में करते हैं और यही हमारा संस्कार है। उन्होंने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें अपनी संस्कृति को बचाए रखने के लिए हमारी मारवाड़ी भाषा का संरक्षण करना आवश्यक है क्योंकि हम अधिकांश रूप से देखते हैं कि हमारे अग्रवाल समाज के बच्चों को मारवाड़ी भाषा बोलनी नहीं आती क्योंकि आजकल के बच्चे बचपन से ही पढ़ाई करने के लिए बाहर चले जाते हैं और वे जहां जाते हैं वहीं की भाषा बोलने लगते हैं जो हमारी अग्रवाल समाज की मूल भाषा उससे वह अलग होते जा रहे हैं ऐसे में सभी माता-पीताओं का एवं बड़े बुजुर्गों का कर्तव्य है कि वह अपने बच्चों को मारवाड़ी भाषा में बात करें ताकि हमारे समाज के बच्चों को हमारी मारवाड़ी भाषा का ज्ञान हो सके।

इनकी गरिमामय उपस्थित में संपन्न हुआ कार्यक्रम

अग्रवाल सभा के इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि व जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी, विशिष्ट अतिथि व जिला उपाध्यक्ष श्री योगेश जैन, जिला महामंत्री श्री संजय शर्मा, जिला महामंत्री श्री अजय विश्वकर्मा, अग्रवाल सभा कटघोरा के संरक्षक श्री रामनाथ सिंघानिया, संरक्षक श्री बजरंग अग्रवाल, अग्रवाल सभा बालको के अध्यक्ष श्री हितानंद अग्रवाल, अग्रवाल सभा कटघोरा के अध्यक्ष श्री पवन कुमार अग्रवाल, सचिव श्री अभिषेक गर्ग, उपाध्यक्ष श्री सुरेश बसंल, कोषाध्यक्ष श्री राकेश अग्रवाल, मंडल महामंत्री श्री समजीत सिंह, श्री अजय धनौदिया, श्री पीयूष अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी श्री अर्जुन गुप्ता सहित भारी संख्या में समाज के लोग शामिल हुये।

शोभायात्रा में शामिल हुए केबिनेट मंत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष व महापौर

महाराजा अग्रसेन की जयंती के अवसर पर कोरबा के अग्रवाल समाज द्वारा शोभायात्रा निकाली गई, जहां श्री गोपाल मोदी सह परिवार यात्रा में शामिल होकर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया वही श्री मोदी द्वारा शोभा यात्रा में शामिल लोगों को जूस एवं पानी पिलाकर उनका स्वागत किया इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री लखनलाल देवांगन महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत भी शोभायात्रा में शामिल हुए जहां श्री मोदी द्वारा उनका स्वागत किया गया।

Must Read