छत्तीसगढ़/कोरबा :- एक और कोरबा शहर में बनी हुई सड़कों पर परत दर परत लगाकर सड़कों का नवीनीकरण करते हुए शासकीय पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है वही दर्री डेम कि यह सड़क अपने अस्तित्व का रोना रो रही है हालात यह है कि बेमौसम हुई बारिश के बाद सड़क लबालब पानी से भर गई देखने पर ऐसा लग रहा था मानव तालाब में तब्दील हो गई है पानी भरने के कारण आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना उठाना पड़ा आपको बता दें इस दर्री डेम की रोड से भारी वाहनों के साथ कोरबा से अंबिकापुर बिलासपुर जाने वाली बसें आती जाती हैं बावजूद इसके यह हालात हैं जलभराव के कारण भारी वाहन चलने के कारण पुल को भी नुकसान पहुंच सकता है, लेकिन लोग जान हथेली पर लेकर दिन भर इस सड़क से गुजरते नजर आए , वही लोग भी सड़क की हालत देखकर मजाक उड़ाते नजर आए कहा विकास हो तो ऐसा ।