छत्तीसगढ़/कोरबा :- आज दिनांक 16-12-2024 को ग्राम झाबर , तहसील दीपका जिला कोरबा छग में अनुविभागीय अधिकारी (रा.) , तहसीलदार दीपका , नायब तहसीलदार ,राजस्व निरीक्षक , हल्का पटवारी , ग्राम सरपंच के उपस्थिती में शासकीय बड़े झाड़ के जंगल मद की भूमि खसरा नम्बर 1/1 रकबा 30.791 हें वस ख न 1/2 रकबा …. हे से अतिक्रमण कर बनाये गए अवैध लाल ईंट के भट्टो पर कार्यवाही की गई , अवैध भट्ठों व कच्चे ईंटो पर बुलडोजर चला नष्ट किया गया पक्के बने ईंटो ओर अवैध परिवहन कर जमा किये गए मिट्टी की जप्ती की गई, SDM द्वारा अवैध 07 ईट भट्टे पर कार्यवाही की गई । कच्चे ईट लगभग 137000 को मौके पर jcb से नष्ट कर दिया गया एवं पक्के ईट लगभग 113000 को जप्त कर पंचायत के सुपुर्द किया गया । साथ ही महाविद्यालय के सामने स्थित 23 झोपडी जो अवैध कब्जे के नियत से बनाए गए थे को मौके से तोड़ कर हटाया गया एवं लगभग 16 एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया ।