HomeBreaking Newsअवैध सट्टा एवम् जुआ के दो अलग-अलग मामले में 6 व्यक्तियों के...

अवैध सट्टा एवम् जुआ के दो अलग-अलग मामले में 6 व्यक्तियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही

छत्तीसगढ़ कोरबा :- पुलिस अधीक्षक कोरबा  संतोष सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर कोरबा जिले में अवैध जुआ, सट्टा, शराब के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने अभियान चलाया जा रहा है । इसी तारतम्य मे दिनांक 03.11.2022 व 04.11.2022 को कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए अवैध जुआ तथा अवैध सट्टा के खिलाने वाले 6 व्यक्तियों के विरूद्ध 2 अलग-अलग मामले में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मोतीसागरपारा कुष्ठ आश्रम के पास रात्रि में स्ट्रीट लाइट के नीचे अवैध रूप से जुआ खेलते पांच आरोपियों को पकड़कर 52 पत्ती ताश व 2340 रुपए नगदी रकम जप्त कर उनके विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है तथा पुराना बस स्टैंड कोरबा में अवैध रूप से सट्टा खिलाते एक आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उसके कब्जे से हजारों रुपए के सट्टा पट्टी के साथ ₹630 नगदी रकम जप्त कर सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है।कोतवाली पुलिस की अवैध काम करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

Must Read