छत्तीसगढ़/कोरबा :- गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संस्थापक व तानाखार विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक दादा हीरासिंह मरकाम की प्रतिमा विकासखंड पोड़ी-उपरोड़ा के ग्राम पंचायत गुरसियां में लगाई गई है, जिसे अज्ञात शरारती तत्वों ने नुकसान पहुंचाया है। घटना की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कोरबा कलेक्टर श्रीमती रानू साहू व पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल से घटना की जानकारी ली व दादा हीरासिंह मरकाम की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही करने को कहा है। स्पीकर डॉ. महंत ने कहा कि दादा हीरासिंह के प्रति सभी समाज के लोग आस्था रखते हैं। आपसी प्रेम और सौहार्द्र बिगाड़ने वालों की तलाश किये जाने की नितांत आवश्यकता है। कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने भी हीरासिंह मरकाम की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ जल्द कार्यवाही करने को कहा है।