छत्तीसगढ़/कोरबा :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल (भा0पु0से0) द्वारा अवैध कारोबार (मादक पदार्थ, अवैध शराब विक्री) पर अंकुश लगाने हेतु आदेश दिया गया है, जिसके पालन में समय समय पर थाना दीपका द्वारा कार्यवाही किया जाता रहा है उक्त आदेश के पालन में दिनांक 04/06/2022 के 20/30 बजे मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम बतारी में दुबराज सिंह कंवर नाम का व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा भारी मात्रा में विक्रय हेतु अपने बाड़ी में पैरावट अंदर छिपाकर रखा है कि सूचना के मुताबिक हमराह स्टाफ के ग्राम बतारी जाकर दुबराज सिंह कंवर को घेराबंदी कर पूछताछ करने पर अपने बाड़ी में उडीसा राज्य से मादक पदार्थ 02 किलोग्राम गांजा पैरावट में छुपाकर रखना बताया एवं पैरावट से निकाल कर एक प्लास्टिक पन्नी के अंदर भरा एक पैकेट में पीला टैप से लिपटा हुआ 500 ग्राम तथा एक 1.500 किलोग्राम कुल 02. किलो ग्राम गांजा मिला ।
आरोपी का कृत्य धारा 20 (B) NDPS ACT का अपराध पाये जाने से धारा सदर का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। आरोपी के कब्जे से 02 कि.ग्रा. कीमती 20,000/ रुपये मादक पदार्थ गांजा को कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।