HomeBreaking Newsरायगढ़ में एसीबी की सबसे बड़ी कार्यवाही, एनटीपीसी तिलाईपाली के उप महाप्रबंधक...

रायगढ़ में एसीबी की सबसे बड़ी कार्यवाही, एनटीपीसी तिलाईपाली के उप महाप्रबंधक विजय दुबे 4.50 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

छत्तीसगढ़/रायगढ़ :- एसीबी/ईओडब्ल्यू की टीम ने आज 16 सितंबर को छत्तीसगढ़ के इतिहास की सबसे बड़ी ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने एनटीपीसी तिलाईपाली रायकेरा के उप महाप्रबंधक विजय दुबे को साढ़े चार लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक ग्राम तिलाईपाली निवासी सौदागर गुप्ता ने 13 सितंबर को एसीबी बिलासपुर इकाई में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी अधिकारी उसके पुत्रों को मिलने वाले पुनर्वास मुआवजा (करीब 16 लाख रुपए) जारी करने के एवज में 5 लाख रुपए रिश्वत मांग रहा है। शिकायतकर्ता ने पहले ही 50 हजार रुपए दे दिए थे और शेष 4.50 लाख रुपए की मांग की जा रही थी।

शिकायत की पुष्टि होने के बाद आज प्रार्थी को योजनाबद्ध तरीके से रिश्वत देने भेजा गया। आरोपी ने गोमती पेट्रोल पंप, घरघोड़ा के पास अपनी कार में रकम ली, तभी एसीबी टीम ने धावा बोलकर उसे पकड़ लिया और पूरी राशि जब्त कर ली।

अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। आरोपी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत केस दर्ज किया गया है।

एसीबी सूत्रों के अनुसार –

  • यह छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद अब तक का सबसे बड़ा रिश्वत ट्रैप है।

  • रायगढ़ जिले में पिछले एक वर्ष के भीतर एसीबी की यह 8वीं कार्रवाई है।

  • आरोपी की अन्य संपत्तियों और लेनदेन की भी जांच की जाएगी।

एसीबी अधिकारियों का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Must Read