HomeBreaking Newsकोरबा आबकारी सहायक आयुक्त सौरभ बक्शी के घर एसीबी ने दी दबिश,...

कोरबा आबकारी सहायक आयुक्त सौरभ बक्शी के घर एसीबी ने दी दबिश, शराब घोटाले केस से जुड़े खंगाले जा रहे दस्तावेज

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  छत्तीसगढ़ में एसीबी और ईओडब्ल्यु की टीम 6 हजार करोड़ के शराब घोटाला मामले में छापेमारी कर रही है। इसी बीच सोमवार को कोरबा में आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त सौरभ बक्शी के घर पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने दबिश दी है। कोतवाली और सिविल लाइन पुलिस मौके पर तैनात है। बताया जा रहा है कि, तड़के दो वाहन में डीएसपी प्रमोद खेस के नेतृत्व में एसीबी की 9 सदस्यीय टीम सहायक आयुक्त सौरभ के घर पर पहुंची। जहां तमाम दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। वहीं, रविवार की शाम 7 बजे टीम गई थी, तब घर में ताला लगा मिला था। जिसे सील कर दिया गया था। सुबह सील बंद घर को खोलकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आबकारी सहायक आयुक्त चर्चित अधिकारी हैं। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम सहायक आयुक्त के बारे में और भी जानकारी एकत्र कर रही है। इसके अलावा उनके स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। इससे पहले, आबकारी गड़बड़ी में एसीबी-ईओडब्ल्यु ने भाटिया डिस्टलरी, वेलकम डिस्टलरी, रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा, पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड,आईएएस निरंजन दास और कारोबारी अनवर ढेबर के 12 से ज्यादा ठिकानों पर दबिश दी है।

Must Read