HomeBreaking News19 दिसम्बर तक विशेष सप्ताह का होगा आयोजन 15 दिसम्बर को  दिव्यांग...

19 दिसम्बर तक विशेष सप्ताह का होगा आयोजन 15 दिसम्बर को  दिव्यांग बच्चों हेतु शासकीय/अशासकीय संस्थाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

छत्तीसगढ़/कोरबा :- छत्तीसगढ़ राज्य गठन के रजत जयंती के अवसर पर समाज कल्याण विभाग अंतर्गत 25 वर्षों की यात्रा को प्रदर्शित करते हुए 12 दिसम्बर से 19 दिसम्बर 2025 तक विशेष सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान  तिथिवार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।
जिसके अंतर्गत 15 दिसम्बर को साईन लैंग्वेज डे  के रूप में शासकीय /अशासकीय संस्थाओ में दिव्यांग बच्चों हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल-कूद, ड्राइंग, पेंटिग का आयोजन किया जाना है।  इस हेतु अधीक्षक उमंग दिव्यांग विद्यालय, प्राचार्य इनरव्हील एजुकेशन सोसायटी एवं प्राचार्य अंकुर स्पेशल स्कूल मुड़ापार कोरबा को उक्त दिवसों में तिथिवार गतिविधियां आयोजित करने निर्देशित किया गया है।

Must Read