10वीं से स्नातक तक के युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर
कोरबा, 09 जनवरी 2026/
जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कोरबा में 15 जनवरी 2026 (गुरुवार) को विशेष प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप के माध्यम से निजी क्षेत्र की चार प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।
प्लेसमेंट कैंप में जिफ्सा कोरबा, आईसेक्ट कोरबा, प्रमेरिका लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड रायपुर एवं फिजिक्स वाला कोरबा द्वारा कुल 80 से अधिक रिक्त पदों के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।
रिक्त पदों का विवरण
-
जिफ्सा कोरबा – 42 पद
-
आईसेक्ट कोरबा –
-
सेल्स एग्जीक्यूटिव – 2
-
सेल्स रिप्रेजेंटेटिव – 1
-
वॉशिंग पर्सन (महिला) – 2
-
मैनेजर – 1
-
टेक्निकल (मैकेनिकल) – 2
-
-
प्रमेरिका लाइफ इंश्योरेंस – ऑफिसर (PERM) – 15 पद
-
फिजिक्स वाला कोरबा –
-
कैरियर काउंसलर – 5
-
टेली कॉलर – 5
-
मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव – 4
-
योग्यता, आयु सीमा एवं वेतन
इन पदों के लिए 10वीं, आईटीआई, स्नातक, बी.एससी. (साइंस) उत्तीर्ण अभ्यर्थी पात्र होंगे। आयु सीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को ₹10,000 से ₹30,000 प्रतिमाह तक वेतन नियोजक द्वारा प्रदान किया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन अनिवार्य
प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का रोजगार पंजीयन होना आवश्यक है तथा ई-रोजगार पोर्टल
👉 https://erojgar.cg.gov.in/ पर इच्छुक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है।
इच्छुक आवेदक 15 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कोरबा में उपस्थित होकर अपने योग्यतानुसार रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07759-222069 पर संपर्क किया जा सकता है। साथ ही रोजगार कार्यालय के टेलीग्राम ग्रुप
👉 https://shorturl.at/an8XJ से भी जुड़ा जा सकता है।
















