23 सितंबर को निहारिका रोड स्थित पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय में होगा आयोजन
छत्तीसगढ़/कोरबा :- राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर इस वर्ष की थीम “जन-जन के लिए आयुर्वेद, धरती के लिए आयुर्वेद” के तहत कोरबा में वृहद निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ, भाजपा कोसाबाड़ी मंडल कोरबा, आयुष मेडिकल एसोसिएशन एवं लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से लेकर 2 अक्टूबर तक चल रहे सेवा पखवाड़ा के तहत यह विशेष शिविर 23 सितंबर, मंगलवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय, महानदी कॉम्प्लेक्स, निहारिका रोड कोरबा में आयोजित किया जाएगा।
शिविर प्रभारी भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ कोरबा जिला संयोजक डॉ. संजय वैष्णव, भाजपा कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने बताया कि इस दौरान रोगियों को रक्त शर्करा (ब्लड शुगर) जांच, रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) जांच सहित स्त्री, पुरुष एवं बच्चों के सामान्य, साध्य, कष्टसाध्य एवं असाध्य रोगों के लिए आयुर्वेद-एक्यूप्रेसर-योग चिकित्सा परामर्श व उपचार निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
शिविर में आयुर्वेदिक चिकित्सक मरीजों को न केवल उपचार प्रदान करेंगे बल्कि उनकी लाइफस्टाइल, डाइट, दिनचर्या, ऋतुचर्या, योग-प्राणायाम से संबंधित व्यक्तिगत परामर्श भी देंगे। साथ ही रोगोपचार हेतु एक्यूप्रेसर पॉइंट्स की जानकारी एवं उपचार डॉ. राजकुमार पटेल (पंचकर्म एक्यूप्रेसर थेरेपिस्ट, पतंजलि चिकित्सालय श्री शिव औषधालय वेलनेस सेंटर) द्वारा किया जाएगा।
शिविर में आए हुए प्रतिभागियों को निःशुल्क औषधियां, उपयोगी स्वास्थ्य पुस्तिका भी प्रदान की जाएगी। आयोजन समिति ने अंचलवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इस अवसर का लाभ उठाएं।
शिविर में पंजीयन के लिए इच्छुक लोग मोबाइल नंबर 9826111738 पर संपर्क कर जांच हेतु निर्धारित समय प्राप्त कर सकते हैं ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
















