HomeBreaking Newsतेज रफ्तार ट्रेलर ने छीनी दो युवाओं की जान, आक्रोशित ग्रामीणों ने...

तेज रफ्तार ट्रेलर ने छीनी दो युवाओं की जान, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा जिले के कुदुरमाल मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। ग्राम बरीडीह निवासी दोनों युवक बाइक पर सवार होकर उरगा से अपने गांव लौट रहे थे, तभी सेमीपाली के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

- Advertisement -

घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। कुछ ही देर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया और मृतकों के शवों को उठाने से इनकार कर दिया।

ग्रामीणों की मांगें – अब बस बहुत हुआ!
ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से भारी वाहनों का संचालन पूरी तरह बंद किया जाए। उनका आरोप है कि ग्रामीण इलाकों से गुजरने वाले इन ओवरलोड और तेज रफ्तार ट्रेलरों ने आम नागरिकों की जान सांसत में डाल रखी है। ग्रामीणों ने यह भी मांग की कि भारी वाहनों को केवल नेशनल हाइवे या चार लेन सड़कों पर ही अनुमति दी जाए।

प्रशासन और पुलिस मौके पर 
हादसे की सूचना मिलते ही उरगा थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। चक्काजाम हटाने और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास जारी है। राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है और मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया है। यह हादसा एक बार फिर सवाल खड़ा करता है कि क्या ग्रामीण सड़कों पर बेलगाम दौड़ते भारी वाहनों पर कोई नियंत्रण नहीं है? आए दिन हो रहे ऐसे हादसों के बावजूद प्रशासन मौन क्यों है?

Must Read