HomeBreaking Newsकोरबा में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा: हजारों की संख्या में लोगों...

कोरबा में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा: हजारों की संख्या में लोगों ने लिया हिस्सा

छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा जिले में “मोर तिरंगा–मोर अभिमान” घर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा द्वारा तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया इस कार्यक्रम का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गोपाल मोदी द्वारा किया गया
आयोजन में हमारे देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाने वाले वीर शहीदों की झांकियां ने हमारी पुरानी यादों को ताजा कर दिया जो की आकर्षण का केंद्र रहा देशभक्ति गीतों ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को बांधे रखा इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी ने तिरंगा यात्रा के महत्व को बताते हुए कहा कि यह तिरंगा यात्रा हम सब देशवासियों के लिए एक गौरव यात्रा है जो देश के प्रति बलिदान होने वाले उन वीर शहीदों की याद दिलाता और उनकी यादों को इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से घर-घर पहुंचाना हमारा लक्ष है ताकि वे हमारे दिलों में जिंदा रहे।         
उद्बोधन के बाद सभा रैली के रूप में हाथों में तिरंगा लेकर तिरंगा यात्रा के लिए प्रस्थान हुए लोग मांदर की थाप पर करमा नित्य करते हुए भारत माता की जय कार्य का उद्घोष करते हुए घंटाघर प्रांगण से कोसाबादी चौक के लिए प्रस्थान किये यात्रा के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा वीर शहीदों के मूर्तियों पर माल्यार्पण किया गया और अंत में तिरंगा यात्रा कोसाबाडी चौक पहुंचने के पश्चात समाप्त किया गया
इस मौके पर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष पवन गर्ग, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ राजीव, सिंह प्रदेश मंत्री रितु चौरसिया,एमआईसी मेंबर हितानंद अग्रवाल,जिले के समस्त मंडल अध्यक्षगण, एवं पदाधिकारी गण, भाजपा कार्यकरता गण के साथ स्कूली छात्र-छात्राएं जिले के गणमान्य नागरिक हजारों की संख्या में तिरंगा यात्रा में शामिल रहे

Must Read