HomeBreaking Newsकोरबा में होगा भव्य "जबर भोजली रैली" का आयोजन, छत्तीसगढ़िया संस्कृति का...

कोरबा में होगा भव्य “जबर भोजली रैली” का आयोजन, छत्तीसगढ़िया संस्कृति का होगा अद्भुत प्रदर्शन

छत्तीसगढ़/कोरबा :- छत्तीसगढ़िया संस्कृति को सहेजने और संवारने हेतु छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना परिवार, कोरबा द्वारा इस वर्ष भी पारंपरिक “जबर भोजली रैली” का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को जीवंत किया जाएगा।

- Advertisement -

जैसे हर वर्ष, वैसे ही इस बार भी भोजली रैली को लेकर जनसमूह में उत्साह देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक जैनेन्द्र कुर्रे छत्तीसगढ़िया, जिलाध्यक्ष, जेसीपी (कोरबा) ने बताया कि रैली के माध्यम से हम छत्तीसगढ़ की परंपराओं, लोक-आस्था और माटी के प्रति प्रेम को जन-जन तक पहुँचाना चाहते हैं।

उन्होंने बताया कि यह रैली न केवल आस्था का प्रतीक है बल्कि सामाजिक एकता और लोक संस्कृति का भी संदेश देती है। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु उन्होंने सभी मयारू सगा-जनों से मानसिक, शारीरिक एवं आर्थिक सहयोग की अपील की है।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य, पारंपरिक गीत, सजावट, और भोजली माता की पूजा-अर्चना जैसी विविध गतिविधियाँ सम्मिलित होंगी।

“जय भोजली दाई” और “जय छत्तीसगढ़ महतारी” के जयघोष के साथ ये रैली क्षेत्रवासियों के लिए एक सांस्कृतिक उत्सव से कम नहीं होगी,” – ऐसा आयोजकों का कहना है, रैली में सहभागिता हेतु समस्त नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।

Must Read