HomeBreaking Newsहसदेव जंगल बचाने 1000 गाड़ियों का निकला काफिला, लोग 1 किलो आलू...

हसदेव जंगल बचाने 1000 गाड़ियों का निकला काफिला, लोग 1 किलो आलू ,चावल, दाल अन्य खाने की सामग्री लेकर हसदेव में चल रहे आंदोलन में पहुंचे, दिया समर्थन

छत्तीसगढ़/कोरबा :- हसदेव जंगल को बचाने के लिए चल रहे आंदोलन में हसदेव अरण्य जाकर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश भर के कार्यकर्ता लगभग 1000 गाड़ी के क़ाफ़िला के साथ समर्थन देने पहुँचे ।साथ में रेली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किए । जोहार छत्तीसगढ़ के सभी कार्यकर्ता अपने अपने घर से 1 किलो चावल , दाल, आलू व अन्य खाने का सामग्री लेकर पहुँचे थे जिसे हसदेव में आंदोलन कर रहे स्थानीय एवं आदिवासी साथियों को दिया गया ।और हसदेव जंगल के बचाने के लिए आगे हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया ।     

- Advertisement -

जोहार छ्त्तीसगढ़ के कोरबा ज़िला के प्रतिनिधि सुरेंद्र राठौर ने बताया कि कुल 137 मिलियन टन कोयला भंडार जिसमें से प्रतिवर्ष 5 मिलियन टन कोयला निकालना है । जबकि ज़िला में स्थित गेवरा, दीपका, कूसमुंडा एवं कोरबा परियोजना से प्रतिवर्ष लगभग 140 मिलियन टन का उत्पादन हो रहा है ।ऐसे मे केवल 5 मिलियन टन प्रतिवर्ष के कोयला उत्पादन के लिए 9 लाख पेड़ का काटे जाने का अनुमति सरकार द्वारा देना , केवल एक निजी कंपनी अड़ानी को लाभ पहुँचाने के लिए किया जा रहा है ।     

Must Read