HomeBreaking NewsJCI कार्यक्रम के दौरान पुरानी बस्ती में निकला कॉमन करैत – RCRS...

JCI कार्यक्रम के दौरान पुरानी बस्ती में निकला कॉमन करैत – RCRS टीम ने तुरंत किया सफल रेस्क्यू, टली बड़ी दुर्घटना

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  रविवार देर रात एक अप्रत्याशित घटना ने सबको चौंका दिया। जब JCI के सम्मान कार्यक्रम में RCRS टीम मौजूद थी, उसी दौरान पुरानी बस्ती स्थित नसीम अक्तर के घर से सांप निकलने की सूचना मिली।

- Advertisement -

घरवालों ने बताया कि किचन (रसोई घर) में अचानक एक कॉमन करैत बैठा हुआ दिखाई दिया। यह सांप भारत की सबसे ज़हरीली प्रजातियों में गिना जाता है। यदि समय रहते ध्यान नहीं दिया जाता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

कार्यक्रम से निकलकर पहुँची RCRS टीम

रात लगभग 10:45 बजे कॉल मिलते ही RCRS टीम के सदस्य अविनाश, अजय और अतुल तुरंत प्रोग्राम से निकलकर मौके पर पहुँचे। बिना समय गँवाए पूरी सावधानी और कुशलता से कॉमन करैत को रेस्क्यू किया गया।

लोगों में फैली दहशत, टीम ने किया जागरूक

रेस्क्यू के बाद आसपास इकट्ठा हुए लोगों को टीम ने समझाया कि कॉमन करैत अत्यधिक ज़हरीला होता है, लेकिन यह खुद से इंसानों पर हमला नहीं करता। केवल छेड़ने या खतरा महसूस होने पर ही काटता है। ऐसे मौकों पर घबराने के बजाय तुरंत विशेषज्ञों को सूचना देना सबसे सुरक्षित विकल्प है।

RCRS टीम का संदेश

अध्यक्ष अविनाश यादव ने कहा – “हम चाहे किसी भी कार्यक्रम या काम में व्यस्त क्यों न हों, यदि किसी की जान पर खतरा हो तो हमारी टीम तुरंत मदद के लिए पहुँचती है। लोगों की सुरक्षा और वन्यजीव संरक्षण हमारी पहली प्राथमिकता है।”

यदि आपके घर या आसपास भी किसी प्रकार का साँप या वन्यजीव दिखाई दे, तो तुरंत हमारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।

📞 RCRS हेल्पलाइन नंबर: 9827917848 | 9009996789 | 7987957958

JCI प्रोग्राम के बीच आया रेस्क्यू कॉल – लेकिन RCRS टीम की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

Must Read