HomeBreaking Newsएंटी रैबीज टीकाकरण हेतु दशहरा मैदान में 09 दिसम्बर को लगेगा शिविर

एंटी रैबीज टीकाकरण हेतु दशहरा मैदान में 09 दिसम्बर को लगेगा शिविर

पालकों से अपील अपने पालतू डाॅग, बिल्ली को शिविर में लाकर कराएं टीकाकरण 

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  मंगलवार 09 दिसम्बर को पालतू एवं आवारा कुत्तो, बिल्लियों का एंटी रैबीज टीकाकरण एवं कृमि दवा वितरण हेतु डाॅ.राजेन्द्र प्रसाद नगर फेस-वन स्थित दशहरा मैदान में प्रातः 10 बजे से शिविर का आयोजन किया जाएगा, समस्त कुत्ता, बिल्ली पालकों एवं पशु प्रेमियों से निगम द्वारा अपील की गई है कि वे अपने डाॅग, बिल्ली को शिविर में लाये तथा निःशुल्क टीकाकरण कराएं।
निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. संजय तिवारी ने बताया कि नगर पालिक निगम कोरबा एवं पशु चिकित्सा सेवाएं कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क एंटी रैबीज टीकाकरण व कृमि दवा वितरण के लिए शिविर का आयोजन मंगलवार 09 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से दशहरा मैदान आर.पी.नगर फेस-1 में आयोजित किया गया है। यहाॅं उल्लेखनीय है कि वर्तमान में कुत्तों के काटने की घटनाएं हो रही हैं, काटने से होने वाले संक्रामण की रोकथाम हेतु एंटी रैबीज टीकाकरण का यह कार्य कराया जा रहा है, उन्होने बताया कि एंटी रैबीज टीकाकरण एवं कृमि दवा वितरण का यह कार्य पूर्ण रूप से निःशुल्क रहेगा, अतः डाॅग, बिल्ली के पालकगण इस शिविर का लाभ उठाएं तथा अपने पालतू डाॅग व बिल्ली को शिविर में लाकर निःशुल्क एंटी रैबीज टीकाकरण कराएं।

Must Read