छत्तीसगढ़/कोरबा :- जिले के दीपका क्षेत्र में बुधवार को एक सनसनीखेज हत्या की घटना सामने आई है। दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत नागिन झोरखी इलाके में घर में अकेली रह रही एक युवती की अज्ञात हमलावर द्वारा हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, घटना के समय युवती के परिवार के अन्य सदस्य घर से बाहर गए हुए थे। शाम करीब 7 बजे जब परिजन वापस लौटे तो उन्होंने युवती को घर के भीतर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल दीपका पुलिस को सूचना दी गई।
प्राथमिक जांच में पुलिस को आशंका है कि अज्ञात आरोपी ने युवती पर किसी भारी वस्तु से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर हर पहलू से जांच शुरू कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में लोगों में भारी आक्रोश है। स्थानीय नागरिकों ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
















