HomeBreaking NewsSECL कुसमुंडा खदान में हादसा,मशीन मरम्मत के दौरान हाईड्रोलिक सिलेंडर फटा, ऑपरेटर...

SECL कुसमुंडा खदान में हादसा,मशीन मरम्मत के दौरान हाईड्रोलिक सिलेंडर फटा, ऑपरेटर की मौत, दो मजदूर गंभीर

छत्तीसगढ़/कोरबा :- एसईसीएल की कुसमुंडा कोयला खदान में गुरुवार को एक भीषण औद्योगिक हादसा हो गया। ब्रेकडाउन मशीन की मरम्मत के दौरान हाईड्रोलिक सिलेंडर फटने से ठेका कंपनी में कार्यरत एक मशीन ऑपरेटर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर खदानों में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

- Advertisement -

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसमुंडा परियोजना में हुआ। मृतक की पहचान संजय देवांगन के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बलरामपुर जिले का निवासी था। वह वर्तमान में नीलकंठ ठेका कंपनी के अंतर्गत मशीन ऑपरेटर के रूप में कार्यरत था, बताया जा रहा है कि संबंधित भारी मशीन में तकनीकी खराबी आने के बाद मरम्मत का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक हाईड्रोलिक सिलेंडर में अत्यधिक दबाव बनने से जोरदार विस्फोट हो गया। हादसे की चपेट में आकर संजय देवांगन गंभीर रूप से घायल हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं दो अन्य मजदूर भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही एसईसीएल प्रबंधन, कुसमुंडा पुलिस और ठेका कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि एसईसीएल प्रबंधन ने हादसे के कारणों की आंतरिक जांच के निर्देश दिए हैं। इस हादसे के बाद खदान में कार्यरत मजदूरों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। कर्मचारियों का कहना है कि भारी मशीनों की मरम्मत के दौरान सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन नहीं किया जाता, जिससे इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं

Must Read