मेरिट सूची एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु आमंत्रित किये जाने वाले अभ्यर्थियों की सूची एवं कार्यक्रम विवरण वेबसाइट पर अपलोड
छत्तीसगढ़/कोरबा :- राजीव युवा उत्थान योजना अंतर्गत राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रतिभावान अभ्यर्थी जो नई दिल्ली स्थित विभाग द्वारा सूचीबद्ध कोचिंग संस्थाओं से वर्ष 2025-26 में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने हेतु इच्छुक हैं से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया। जिसकी प्राक्चयन परीक्षा गत 28 दिसंबर को आयोजित कर मेरिट सूची विभागीय वेबसाईट में अपलोड की गई है। मेरिट सूची के आधार पर दस्तावेज सत्यापन हेतु आमंत्रित किये जाने वाले वर्गवार अभ्यर्थियों की सूची एवं कार्यक्रम विवरण विभागीय वेब साईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट ट्राबल डाट सीजी डाट इन पर अवलोकन किया जा सकता है।
दस्तावेज सत्यापन हेतु संबंधित अभ्यर्थी योजना नियम की कंडिका-01 के अनुसार आवश्यक मूल अभिलेख सहित निर्धारित तिथि एवं समय में मुख्यालय इंद्रावती भवन नवा रायपुर स्थित मीटिंग हाल क्र-04, तृतीय तल में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। निर्धारित तिथि, समय एवं वांछित अभिलेखों का विशेष ध्यान रखने निर्देशित किया गया है। अनुपस्थित अभ्यर्थी एवं अपूर्ण अभिलेखों पर विचार नहीं किया जायेगा। निर्धारित तिथि एवं समय उपरांत दस्तावेज सत्यापन नहीं किया जायेगा और न ही कोई अभ्यावेदन मान्य किया जायेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी कलेक्टोरे परिसर प्रथम तल कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कोरबा से प्राप्त की जा सकती है।
















