HomeBreaking Newsएसटी-एससी-ओबीसी विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पंजीयन की समय-सीमा...

एसटी-एससी-ओबीसी विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पंजीयन की समय-सीमा बढ़ी, अब 15 जनवरी तक करें आवेदन

छत्तीसगढ़/कोरबा :- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। राज्य शासन द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना (शिक्षा सत्र 2025-26) के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब पात्र विद्यार्थी 15 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन एवं नवीनीकरण कर सकेंगे।

- Advertisement -

सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कोरबा ने बताया कि जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों, मेडिकल, इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, नर्सिंग कॉलेज, आईटीआई एवं डाइट में अध्ययनरत् पात्र विद्यार्थियों के लिए यह पंजीयन http://postmatric-scholarsip.cg.nic.in पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है।

उन्होंने जानकारी दी कि संस्थाओं द्वारा प्रपोजल लॉक कर जिला कार्यालय को भेजने की अंतिम तिथि 05 फरवरी 2026, शासकीय संस्था/जिला कार्यालय द्वारा सेंक्शन ऑर्डर लॉक करने की तिथि 08 फरवरी, जिला कार्यालय से राज्य कार्यालय को भुगतान हेतु प्रेषण की तिथि 10 फरवरी, जबकि छात्रवृत्ति भुगतान की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है।

सहायक आयुक्त ने स्पष्ट किया कि निर्धारित तिथियों के पश्चात पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। यदि समय-सीमा के भीतर प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने से किसी विद्यार्थी को छात्रवृत्ति से वंचित होना पड़ता है, तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित संस्था प्रमुख की होगी।

उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति का भुगतान पीएफएमएस (PFMS) के माध्यम से किया जाएगा, इसलिए सभी विद्यार्थियों को आवेदन के समय आधार सीडेड सक्रिय बचत बैंक खाता दर्ज करना अनिवार्य होगा। साथ ही एसटी, एससी एवं ओबीसी विद्यार्थियों को एनएसपी पोर्टल से ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) प्राप्त करना भी आवश्यक है।

वर्ष 2025-26 में नवीन संस्थाओं के संस्था प्रमुख एवं छात्रवृत्ति प्रभारी का बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन अनिवार्य किया गया है। विस्तृत दिशा-निर्देश राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल पर उपलब्ध हैं।

Must Read