छत्तीसगढ़/कोरबा :- 1 सीजी एनसीसी बटालियन कोरबा द्वारा वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित किया गया। शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि उद्योग, वाणिज्य,आयकर,श्रम, आबकारी व सार्वजनिक उपक्रम मंत्री लखनलाल देवांगन , विशिष्ट अतिथि महापौर संजू देवी राजपूत एवं सरस्वती शिक्षण समिति के अध्यक्ष नान जी भाई पटेल रहे। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता कैंप कमांडेंट कर्नल सेंथिल कुमार द्वारा की गई। मुख्य अतिथि देवांगन ने कहा एनसीसी युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन, नेतृत्व, निस्वार्थ सेवा के गुण एवं नैतिक मूल्यों को विकसित करने वाली एक प्रमुख संस्था है, जो चरित्र निर्माण, व्यक्तित्व विकास और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। यह युवाओं को शारीरिक व मानसिक फिटनेस के साथ सामाजिक जिम्मेदारी और साम्प्रदायिक सौहार्द का पाठ पढ़ाती है।
हमारे कैडेट आगे बढ़कर देश की सेवा कर बेहतर नागरिक बनेंगे। महापौर ने कहा एनसीसी बटालियन कोरबा के द्वारा आयोजित कैंप में कैडेटों ने आर्मी के बेसिक ट्रेनिंग ली है। यही कैडेट्स आगे देश का नेतृत्व करेंगे। थल सेना कैंप में शामिल होकर डायरेक्टरेट का प्रतिनिधित्व करने वाले कैडेटों को अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। कैंप के उत्कृष्ट प्लाटून के लीडर सीनियर अंडर ऑफिसर वासु टंडन एवं ट्रुप की लीडर सार्जेंट समृद्धि शर्मा को ओवर आल चैंपियन ट्रॉफी भी प्रदान किया गया। कैंप कमांडेंट कर्नल सेंथिल कुमार एस एवं सूबेदार मेजर डूंगर सिंह ने बटालियन की ओर से मंत्री जी को स्मृतिचिह्न प्रदान किया। कार्यक्रम का सफल संचालन फर्स्ट ऑफिसर दिनेश चतुर्वेदी ने किया। आभार प्रदर्शन कैप्टन राजेंद्र सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान कैंप कमांडेंट कर्नल सेंथिल कुमार , एडम ऑफिसर कर्नल अमित यादव, निज सचिव नरेंद्र पाटनवार, अनिल यादव, सूबेदार मेजर डूंगर सिंह, जेसीओ जनरैल सिंह, महेंद्र शर्मा, रामदेव, जितेंद्र सिंह, कैंप एडजुटेंट कैप्टन राजेंद्र सिंह, एएनओ संजीव जायसवाल, सुनील तिवारी, दिनेश चतुर्वेदी, डॉ ईश्वरी सूर्यवंशी, शिवनारायण, अरुण श्रीवास, मुकलाल, भुवनेश्वर, सावन, शुभम, माया तिवारी, हेमंत सिंह, नूपुर, सुकृतिराज पीआई सहित जांजगीर, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, पेंड्रा, बिलासपुर एवं कोरबा के लगभग 500 एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।
















