सड़क सुरक्षा को लेकर राज्यभर में होंगे जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम
छत्तीसगढ़/रायपुर :- जनसामान्य एवं सड़क उपयोगकर्ताओं को सड़क सुरक्षा की गंभीरता और बढ़ती चुनौतियों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सहित सम्पूर्ण देश में 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक ‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026’ का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त जिलों में सड़क सुरक्षा से जुड़े विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिलों में सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण, वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं आंखों की जांच, स्कूलों में सड़क सुरक्षा दिवस, स्कूली बच्चों के लिए स्लोगन, निबंध, चित्रकला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, ई-रिक्शा, ऑटो एवं बस चालकों का प्रशिक्षण, एम्बुलेंस ड्राइविंग ट्रेनिंग, वाहनों की फिटनेस जांच, रेडियम स्ट्रिप्स का संधारण जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त गणतंत्र दिवस समारोह में सड़क सुरक्षा विषयक झांकी एवं बैनर-पोस्टर प्रदर्शन, शराब सेवन कर वाहन चलाने से होने वाले नुकसान को लेकर रैली, ग्राम चौपालों में जन-जागरूकता कार्यक्रम, गंभीर दुर्घटना स्थलों पर सड़क सुरक्षा मितानों का प्रशिक्षण, युवाओं के लिए एरोबिक्स व जुम्बा के माध्यम से “स्वस्थ शरीर–स्वस्थ मन–सुरक्षित जन” का संदेश तथा हेलमेट पहनने वाले वाहन चालकों को प्रोत्साहन स्वरूप टॉफी वितरण जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में रविवार को औद्योगिक नगरी भिलाई में आयोजित मैराथन को अध्यक्ष, लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा छत्तीसगढ़ श्री संजय शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन के पश्चात सड़क सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन कर आमजन को जागरूक किया गया।
वहीं 1 जनवरी 2026 को सर्किट हाउस, रायपुर के समीप अपरान्ह 5:00 बजे, अन्य विशिष्ट अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में माननीय सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री अभय मनोहर सप्रे द्वारा हेलमेट/बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के माध्यम से राज्य सरकार एवं संबंधित एजेंसियों का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाते हुए सुरक्षित यातायात संस्कृति को बढ़ावा देना है।
















