HomeBreaking Newsएसएस प्लाजा स्थित पद्मिनी ज्वेलर्स में लगी भीषण आग, मौके पर फायर...

एसएस प्लाजा स्थित पद्मिनी ज्वेलर्स में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों द्वारा आग बुझाने की कार्रवाई जारी, महापौर और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद

कोरबा। शहर के व्यस्ततम व्यापारिक क्षेत्र SS प्लाज़ा में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पद्मिनी ज्वेलर्स की दुकान में अचानक भीषण आग भड़क उठी। दुकान से उठती ऊंची लपटें और घना काला धुआं दूर से ही दिखाई देने लगा, जिससे आसपास मौजूद दुकानदारों, ग्राहकों और राहगीरों में दहशत फैल गई। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप ले लिया। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को तत्काल अवगत कराया गया। सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया।

- Advertisement -

एहतियातन SS प्लाज़ा सहित आसपास के क्षेत्र को खाली कराया गया, ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो सके। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

समाचार लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ज्वेलरी शॉप में आग लगने से आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है, जिसका आकलन किया जा रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही महापौर संजू देवी राजपूत सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। फिलहाल दमकल अमला आग पर काबू पाने में जुटा हुआ है तथा प्रशासन पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।

Must Read