छत्तीसगढ़/कोरबा :- उपसंचालक, रोजगार एवं विशेष रोजगार कार्यालय, रायपुर की डॉ. (श्रीमती) शशी अतुलकर द्वारा अवगत कराया गया है कि मूकबधिर/श्रवणबधिर दिव्यांगजनों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु दिनांक 23 दिसम्बर 2025 को एक विशेष रोजगार प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक विशेष रोजगार कार्यालय (दिव्यांगजनों के नियोजन हेतु), पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, राजभवन के बाजू, सिविल लाइन्स, रायपुर में आयोजित होगा।
इस प्लेसमेंट कैम्प में फ्लिपकार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर द्वारा एक्सीक्यूटिव असिस्टेंट के 10 पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती की जाएगी। चयनित आवेदकों को स्कैनिंग, लोडिंग, अनलोडिंग, पैकिंग, पिकिंग एवं शॉर्टिंग से संबंधित कार्य करना होगा। चयनित आवेदकों को रूपये 11,000 से रूपये 14,000 प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जाएगा तथा कार्यक्षेत्र तेन्दुआ, हीरापुर (रायपुर) रहेगा।
छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त इच्छुक मूकबधिर/श्रवणबधिर दिव्यांगजन, जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य है, इस प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते हैं। महिला एवं पुरुष दोनों ही दिव्यांग आवेदक पात्र होंगे।
कैम्प में शामिल होने वाले दिव्यांगजन अपने साथ 10वीं/12वीं/स्नातक की अंकसूची, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र, रोजगार पंजीयन प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड के मूल दस्तावेज एवं उनकी एक-एक फोटोकॉपी तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रूप से लेकर उपस्थित हों।
कैम्प में आने-जाने हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा। भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था आवेदक को स्वयं करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में दूरभाष क्रमांक 0771-4044081 पर संपर्क किया जा सकता है।
इस प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक आवेदक छत्तीसगढ़ ई-रोजगार पोर्टल म.तवरहंतण्बहण्हवअण्पद पर ऑनलाईन पंजीयन कर सकते हैं।
















