छत्तीसगढ़/कोरबा :- दिवंगत शिक्षक (पंचायत) संवर्ग की कर्मचारी स्वर्गीय कुमारी विद्या गोयल के आश्रित सदस्य (भाई) कृष्णधर गोयल को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई है। शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ पवन कुमार सिंह के द्वारा गोयल को नियुक्ति पत्र सौंपा गया।
अनुकम्पा नियुक्ति हेतु रिक्त पद पर कृष्णधर गोयल, पिता कार्तिकराम गोयल, निवासी ग्राम मुढ़ाली, पोस्ट जवाली, तहसील कटघोरा, जिला कोरबा (छत्तीसगढ़) को प्राथमिक शाला बम्हनीकोना (मुड़ापार), विकासखण्ड पाली, जिला कोरबा में पदस्थ किया गया है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए नियमानुसार अनुकम्पा नियुक्ति आदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि अनुकम्पा नियुक्ति का उद्देश्य शोक संतृप्त परिवार को संबल प्रदान करना है, ताकि वह सम्मानपूर्वक आजीविका अर्जित कर सके। नियुक्ति प्राप्त करने पर कृष्णधर गोयल ने जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत के प्रति आभार व्यक्त किया है।
















