छत्तीसगढ़/रायपुर :- छत्तीसगढ़ की अस्मिता, संस्कृति और पहचान को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से सर्व छत्तीसगढ़िया समाज द्वारा 5 दिसंबर 2025 को राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी अस्मिता रैली का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह रैली आमापारा स्थित गुरु घासीदास प्लाजा से प्रारंभ होकर कलेक्टोरेट परिसर तक पहुंचेगी, जहां महतारी की महाआरती के बाद महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इस रैली का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ महतारी का सम्मान, छत्तीसगढ़ी अस्मिता एवं सांस्कृतिक गौरव की रक्षा, पुरखों के सम्मान, जल–जंगल–जमीन की लूट के विरोध, छत्तीसगढ़ी भाषा के अनादर और ऐतिहासिक स्थलों व तालाबों के नाम बदलकर पहचान मिटाने के प्रयासों का विरोध करना है। समाज प्रमुखों के आह्वान पर आयोजित यह रैली शासन–प्रशासन तक छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान की आवाज पहुंचाएगी।
रैली का शुभारंभ दोपहर 12 बजे गुरु घासीदास प्लाजा में छत्तीसगढ़ महतारी, बूढ़ादेव, गुरु घासीदास जी, शहीद वीर नारायण सिंह, संत माता कर्मा व अन्य छत्तीसगढ़ी पुरखों की पूजा-अर्चना के साथ होगा। मातृशक्ति की अगुवाई में शांतिपूर्ण ढंग से रैली कलेक्टोरेट की ओर बढ़ेगी। वहां महाआरती के बाद प्रतिनिधिमंडल राजभवन जाकर ज्ञापन सौंपेगा।
कोरबा जिले के पांचों ब्लॉकों—कटघोरा, कोरबा, पाली, करतला और पोड़ी-उपरोड़ा—से सर्व छत्तीसगढ़िया समाज के लोग बड़ी संख्या में रायपुर के लिए रवाना होंगे। इसके अलावा विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधि भी इस आयोजन में शामिल होने जा रहे हैं। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं सेनानी भी तैयारी में जुटे हैं।
















