छत्तीसगढ़/कोरबा :- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कोरबा श्री अजीत वसंत के निर्देशानुसार तथा अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पाली श्री रोहित सिंह के मार्गदर्शन में तहसील पाली क्षेत्रान्तर्गत अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई की गई। तहसीलदार पाली श्री भूषण सिंह मंडावी एवं नायब तहसीलदार पाली सुश्री राशिका अग्रवाल के नेतृत्व में हल्का पटवारी तथा राजस्व विभाग की टीम ने गौण खनिज (रेत) का अवैध परिवहन करते हुए 04 ट्रैक्टर-ट्राली को मौके पर पकड़कर थाना प्रभारी पाली के सुपुर्द किया है। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि सभी वाहनों में बिना रॉयल्टी के रेत का परिवहन किया जा रहा था।
इसी प्रकार पिछले सप्ताह भी बिना वैध दस्तावेजों एवं बिना रॉयल्टी के रेत परिवहन करने पर 06 ट्रैक्टरों की जब्ती कर उन्हें थाना प्रभारी पाली को जांच हेतु सुपुर्द किया गया था। प्रशासन द्वारा बताया गया है कि अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी सतत जारी रहेगी।















