HomeBreaking Newsनगर विकास में नई पहल : सभापति नूतनसिंह ठाकुर ने नगर निगम कोरबा...

नगर विकास में नई पहल : सभापति नूतनसिंह ठाकुर ने नगर निगम कोरबा में दो प्रमुख विभागों की सलाहकार समितियों का किया गठन 

छत्तीसगढ़/कोरबा :- शहर के समग्र विकास, बेहतर नागरिक सुविधाओं के विस्तार और प्रशासनिक पारदर्शिता को नई दिशा देने की मंशा से नगर पालिक निगम कोरबा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। सभापति नूतनसिंह ठाकुर ने आज दो प्रमुख विभागों के लिए सलाहकार समितियों का गठन कर नगर शासन को और अधिक सशक्त करने की दिशा में निर्णायक कदम बढ़ाया है।     

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम के अनुसार निगम क्षेत्रों में विभागीय योजनाओं की निगरानी, उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा जनहित आधारित सुझावों को प्रणाली में शामिल करने के लिए सलाहकार समितियों का गठन किया जाता है। इसी क्रम में महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत द्वारा पूर्व में 9 विभागों के लिए एम.आई.सी. सदस्यों की नियुक्ति की जा चुकी है। इन विभागों में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और प्रभावी प्रबंधन हेतु पार्षदों को शामिल कर सलाहकार समितियाँ बनाना आवश्यक होता है। आज गठित नई समितियाँ प्रतिमाह बैठक कर विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगी, समस्याओं का समाधान सुझाएँगी, योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी तथा जनहितोन्मुख प्रस्तावों को अंतिम रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगी।   

Must Read