HomeBreaking Newsथ्री ई-व्हीकल चालकों पर परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 29 वाहनों पर...

थ्री ई-व्हीकल चालकों पर परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 29 वाहनों पर चली सख्ती

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  शहर में बढ़ते अव्यवस्थित यातायात और नियमों की अनदेखी पर लगाम कसने के लिए परिवहन विभाग कोरबा की उड़न दस्ता टीम एक्शन मोड में दिखाई दी। टीम  द्वारा आईटीआई चौक और रजगामार चौक में विशेष अभियान चलाकर कई वाहनों की जांच की गई, जिसमें बड़ी संख्या में नियम विरुद्ध चल रहे थ्री ई-व्हीकल और अन्य गाड़ियों पर कार्रवाई की गई।

- Advertisement -

उड़न दस्ता प्रभारी सेफ्टी अनुपम पटेल, परिवहन निरीक्षक के नेतृत्व में 17 वाहनों से हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगवाने का आदेश जारी किया गया, वहीं 12 वाहनों पर मौके पर ही नियमानुसार कार्रवाई की गई। टीम ने कुल 3600 रुपए समन शुल्क वसूल किया।

इसी दौरान आईटीआई चौक पर बिना ड्राइविंग लाइसेंस थ्री ई-व्हीकल चलाने वाले 13 चालकों पर विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें 13,000 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई। विभाग का कहना है कि बिना लाइसेंस वाहन संचालन न केवल अवैध है बल्कि सड़क सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा है।

परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि आगे भी शहर में ऐसे अभियान जारी रहेंगे, और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग का यह कदम शहर में सुरक्षित व व्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Must Read