HomeBreaking Newsछत्तीसगढ़ महतारी के अपमान पर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना...

छत्तीसगढ़ महतारी के अपमान पर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का फूटा गुस्सा, दीपका थाना में सैकड़ों सेनानियों ने किया प्रदर्शन, दोषियों पर FIR की मांग

छत्तीसगढ़/कोरबा :- छत्तीसगढ़ की अस्मिता, संस्कृति और मातृभावना का अपमान करने वालों के खिलाफ आज दीपका में जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता दीपका थाना पहुंचे और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

- Advertisement -

ज्ञापन रायगढ़ निवासी आशीष अग्रवाल उर्फ जिमी अग्रवाल, दीपक लालवानी, विनोद पांडा और राजेश उदासी के विरुद्ध सौंपा गया। आरोप है कि इन व्यक्तियों ने सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ महतारी और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के पदाधिकारियों के प्रति अभद्र, आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणियां कीं।
इन बयानों से न केवल प्रदेश के तीन करोड़ छत्तीसगढ़ियों की भावनाएं आहत हुई हैं, बल्कि राज्य की सामाजिक सौहार्द्रता और शांति को भी ठेस पहुंची है। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के कोरबा जिला अध्यक्ष जैनेंद्र कुर्रे और दीपका खंड महासचिव महावीर यादव, वहीं छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के जिला अध्यक्ष सुरजीत सोनी ने संयुक्त रूप से कहा—

“छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कुछ असामाजिक तत्व प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन को ऐसे लोगों पर तुरंत सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। आशीष अग्रवाल, दीपक लालवानी, विनोद पांडा और राजेश उदासी जैसे लोग केवल किसी व्यक्ति को नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ समाज की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं। इनके खिलाफ उदाहरण स्वरूप कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी हमारी अस्मिता से खिलवाड़ न कर सके।”

विरोध प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों सेनानियों ने नारेबाजी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे: जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेंद्र प्रसाद राठौर, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना जिला कोरबा संयोजक नवल साहू, जिला महासचिव बादल दुबे, खंड अध्यक्ष लाला साहू, महासचिव महावीर यादव, महिला जिला अध्यक्ष चंचल महंत, जिला उपाध्यक्ष सुनीता खूंटे, महिला जिला महासचिव प्रेरणा कुर्रे, महिला अध्यक्ष दीपका चमेली ध्रुव, महिला सेनानी मुस्कान साहू, दीपका अध्यक्ष बसंत चंद्राकर, संयोजक ओम केवट, सक्रिय सेनानी छोटेलाल मारवा, दर्री महामंत्री कन्हैया सारथी, सक्रिय सेनानी राधे विश्वकर्मा, आशीष यादव, बालको खंड संयोजक राकेश सूर्यवंशी समेत सैकड़ों सेनानी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा —

“छत्तीसगढ़ महतारी के सम्मान की रक्षा हर छत्तीसगढ़िया का कर्तव्य है। जो कोई हमारी संस्कृति और अस्मिता का अपमान करेगा, उसके विरुद्ध यह आंदोलन जारी रहेगा।

Must Read