HomeBreaking Newsमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों का किया गया...

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों का किया गया निरीक्षण

छत्तीसगढ़/कोरबा :- कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी के द्वारा लगातार जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा उप स्वास्थ्य केन्द्रों के सुदृढ़ीकरण हेतु निरीक्षण किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा रानी धनराज कुंवर देवी शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोरबा,शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर इमलीडुग्गू, सीतामणी तथा 15 ब्लाक का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होने अधिकारियों/कर्मचारियों का उपस्थिती रजिस्टर, ओ.पी.डी., आई.पी.डी, प्रसव कक्ष, दवा वितरण कक्ष, दवा भंडार कक्ष पैथोलॉजी कक्ष तथा वैक्सीनेशन कक्ष का निरीक्षण किए। उन्होंने दवाईयों की उपलब्धता, उपकरणों तथा दस्तावेजों का सही रख रखाव पर ध्यान देने , सभी स्वास्थ्यगत व्यवस्थाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए कार्यों की गुणवत्ता में वृद्धि करने, विद्युत व्यवस्था अच्छी रखने, अस्पताल तथा अस्पताल परिसर की साफ सफाई रखने के निर्देश दिये। समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में एन.सी.डी, सिकलसेल, आयुष्मान भारत किशोर स्वास्थ्य क्लीनिक इत्यादि समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों का संचालन बेहतर ढ़ग से संचालित करने तथा समस्त कार्यक्रमों की रिपोर्टिग समय पर आनलाईन तथा आफलाईन करने को निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी ने सर्दी के मौसम में होने वाली बुखार, सर्दी-खांसी की संपूर्ण दवाएं स्वास्थ्य केन्द्रों में रखने , समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों का बेहतर ढ़ग से क्रियान्वयन करने तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संबंध में जागरूकता संबंधी जानकारी लोगों को देने , तथा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिती तथा निर्धारित समय पर कार्य संपादन करने एवं मुख्यालय में रहने का निर्देश दिये।

Must Read