छत्तीसगढ़/बिलासपुर :-छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार की शाम एक दर्दनाक रेल दुर्घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया। गेवरा रोड–बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेन (68733) और मालगाड़ी की टक्कर में अब तक 8 यात्रियों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हादसा गतोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच लाल खदान के पास हुआ, जहां दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गईं।

कैसे हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेमू ट्रेन गेवरा से बिलासपुर की ओर आ रही थी, जबकि मालगाड़ी बिलासपुर से रवाना हुई थी। किसी तकनीकी या सिग्नलिंग त्रुटि के चलते दोनों ट्रेनें एक ही लाइन पर आ गईं और जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मेमू ट्रेन के डिब्बे मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हादसे के तुरंत बाद रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमों ने राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि 6 शव पहले ही निकाल लिए गए थे, जबकि दो शवों को गैस कटर की मदद से निकाला गया। घायलों में एक यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसका इलाज अपोलो अस्पताल में जारी है। अन्य घायलों को सिम्स और रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
रेलवे की प्रतिक्रिया
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि दुर्घटना की खबर मिलते ही मेडिकल यूनिट और रेस्क्यू टीमें मौके पर भेजी गईं। यात्रियों की हरसंभव सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।
रेलवे ने हादसे की जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS) स्तर पर कराने की घोषणा की है ताकि कारणों की सटीक जानकारी मिल सके।
मुआवजे की घोषणा
रेलवे ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की है:
-
मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख
-
गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ₹5 लाख
-
सामान्य रूप से घायलों को ₹1 लाख
रेलवे द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर
बिलासपुर: 7777857335, 7869953330
चांपा: 8085956528
रायगढ़: 9752485600
पेंड्रा रोड: 8294730162
कोरबा: 7869953330
उस्लापुर: 7777857338
दुर्घटना स्थल पर: 9752485499, 8602007202
ट्रेन परिचालन ठप
हादसे के कारण बिलासपुर रेल मंडल में अप लाइन पर यातायात पूरी तरह बाधित है। कई ट्रेनों को रद्द या रूट डायवर्ट कर दिया गया है। ओवरहेड वायर और सिग्नल सिस्टम को नुकसान पहुंचा है, जिससे बहाली में समय लगने की संभावना है।
अधिकारियों और नेताओं की प्रतिक्रिया
बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला ने बताया कि हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है और अधिकारियों को राहत कार्यों में पूरी तत्परता से जुटने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि “राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ है और सभी घायलों के उपचार की पूर्ण व्यवस्था की जा रही है।”
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी हादसे पर संवेदना व्यक्त की है और कहा कि “यह दुखद और चिंताजनक घटना है। शासन-प्रशासन को जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।”
संक्षेप
स्थान: बिलासपुर, लाल खदान के पास
समय: मंगलवार शाम लगभग 4 बजे
हादसा: मेमू ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर
मृतक: 8 यात्री
घायल: 15 यात्री (1 गंभीर)
कारण: जांच जारी
मुआवजा: ₹10 लाख तक सहायता राशि घोषित















