छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा जिले के पुलिस लाइन परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बच्चों के खेलने के दौरान एक 7 फीट लंबा अजगर लकड़ी के ढेर में छुपा हुआ मिला। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्काल आरक्षक सुरेश कुमार ने इसकी सूचना वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम के अध्यक्ष जितेंद्र सारथी को दी। हालांकि अजगर में जहर नहीं होता, यह अपने शिकार को जकड़कर मारता है ।
थोड़ी ही देर में टीम मौके पर पहुंची और पहले बच्चों को सुरक्षित दूरी पर भेजा गया। इसके बाद सावधानीपूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। कुछ ही मिनटों में अजगर को सुरक्षित थैले में डालकर पकड़ा गया। इस दौरान पुलिस लाइन के नए भवन की बालकनियों से कई लोग उत्सुकता के साथ रेस्क्यू अभियान को देख रहे थे। अजगर को बाद में उसके प्राकृतिक आवास, जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ा गया।
वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम के अध्यक्ष जितेंद्र सारथी ने बताया कि— “कोरबा जिले के बालकों, दर्री, एनटीपीसी, छुरी, कटघोरा, कुसमुंडा, गेवरा-दीपका, हरदी बाजार, उर्गा, भैंसमां, करतला, रामपुर, पासरखेत, कुदमुरा और लेमरू जैसे क्षेत्रों में टीम लगातार सक्रिय है। हम निरंतर प्रयास कर जीवों को बचाने का कार्य कर रहे हैं। आम नागरिकों से अपील है कि बिना ज़हर वाले सांपों को खुद भगाने की कोशिश करें, लेकिन जहरीले सांपों की सूचना तुरंत रेस्क्यू टीम को दें।”
वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम कोरबा – हेल्पलाइन नंबर:
📞 8817534455, 7999622151
















