HomeBreaking Newsजिला पंचायत की सामान्य सभा की हुई बैठक, विभागीय कार्यों एवं जनहित...

जिला पंचायत की सामान्य सभा की हुई बैठक, विभागीय कार्यों एवं जनहित योजनाओं की हुई विस्तृत समीक्षा

छत्तीसगढ़/कोरबा :- छत्तीसगढ़ पंचायतराज अधिनियम 1993 की धारा 44 के अंतर्गत जिला पंचायत कोरबा की सामान्य सभा की बैठक आज जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार सिंह के द्वारा की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिनेश कुमार नाग की उपस्थिति में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई।       

- Advertisement -

बैठक में लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, शिक्षा विभाग, आबकारी विभाग सहित अन्य विभागों की गतिविधियों एवं प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। साथ ही केम्पा मद से संचालित निर्माण कार्यों पर भी चर्चा हुई।

अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की योजनाओं की प्रगति एवं आगामी कार्ययोजनाओं की जानकारी सदन को दी। वहीं जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीण अंचलों से जुड़े शिक्षा, लोक निर्माण, वन एवं जनसुविधा से संबंधित मुद्दों को सदन के समक्ष रखा।

बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार सिंह एवं सदस्यों ने जिले में अवैध मदिरा विक्रय पर प्रभावी रोक लगाने की आवश्यकता पर बल दिया तथा संबंधित विभागों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुषमा रजक, श्रीमती माया कंवर, श्रीमती शांति मरावी, श्री विद्वान सिंह मरकाम, श्री कौशल सिंह नेटी एवं श्री रज्जाक अली, सहायक परियोजना अधिकारी श्री मोहनीश देवांगन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Must Read