छत्तीसगढ़/कोरबा :- आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान श्री धनवंतरी जी की जयंती कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी के अवसर पर शनिवार, 18 अक्टूबर 2025 को भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से पतंजलि चिकित्सालय एवं श्री शिव औषधालय, महानदी कॉम्प्लेक्स, निहारिका कोरबा में संपन्न होगा।
इस अवसर पर नगर पालिक निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत मुख्य अतिथि होंगी, वहीं जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. उदय शर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। नमामी हसदेव सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री रणधीर पांडे विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
कार्यक्रम का आयोजन आयुष मेडिकल एसोसिएशन, आरोग्य भारती, विश्व हिंदू परिषद, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, शिव औषधालय एवं पतंजलि चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। समारोह में “सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः” की मंगल भावना के साथ भगवान श्री धनवंतरी जी का षोडशोपचार पूजन एवं आरती संपन्न की जाएगी।
धनवंतरी जयंती समारोह के संयोजक एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित भजनोपदेशक पंडित शिवराज शर्मा, डॉ. रवि शराफ तथा संदीप शर्मा अपनी सुमधुर आवाज़ में भजन एवं देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे।
डॉ. शर्मा ने सभी चिकित्सकों, आयुर्वेद मनीषियों, धर्मप्रेमियों तथा आम नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आरोग्य के देवता भगवान धनवंतरी जी के पूजन-अर्चन में सहभागी बनने की अपील की है।
















