HomeBreaking Newsजोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के समर्थन से कुसमुंडा खदान...

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के समर्थन से कुसमुंडा खदान के मजदूरों की बड़ी जीत — SKSL प्रबंधन ने दो साल का रोका गया बोनस मंजूर किया

छत्तीसगढ़/कोरबा :- कुसमुंडा खदान में कार्यरत SKSL समानता कंपनी के मजदूरों की दो वर्ष से रोकी गई बोनस राशि अब जारी होगी। मजदूरों के लगातार संघर्ष और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी एवं छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के प्रत्यक्ष समर्थन के बाद कंपनी प्रबंधन ने मजदूरों की सभी जायज मांगों को स्वीकार कर लिया है।

- Advertisement -

पिछले कुछ समय से मजदूर अपने बोनस भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे। इस दौरान जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के पदाधिकारियों ने स्थल पर पहुँचकर मजदूरों को समर्थन दिया और प्रबंधन को कड़ी चेतावनी दी कि मजदूरों के हक में कोई समझौता स्वीकार्य नहीं होगा।

संगठनों के दबाव और मजदूरों की एकजुटता के आगे अंततः प्रबंधन को झुकना पड़ा। आज सभी मांगें मान लिए जाने के बाद मजदूरों में खुशी की लहर दौड़ गई।

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के नेताओं ने इस सफलता को “छत्तीसगढ़ के मेहनतकश वर्ग की एकता और जागरूकता की जीत” बताया। उन्होंने कहा कि मजदूर, किसान और आमजन के हक-अधिकारों की लड़ाई में संगठन हमेशा अग्रणी भूमिका में रहेगा।

Must Read