छत्तीसगढ़/कोरबा-दीपका :- दीपका खदान क्षेत्र बुधवार दोपहर बारूद की गूंज से दहल उठा — एक ऐसा धमाका जिसने मजदूर की जिंदगी को झकझोर दिया। ब्लास्टिंग के दौरान हुए इस भीषण हादसे में आईओसीएल (IOCL) की बारूद गाड़ी में काम करने वाला कर्मचारी कृष्णा बरेकर उर्फ कान्हा (30 वर्ष, निवासी विकास नगर, कुसमुंडा) गंभीर रूप से घायल हो गया। धमाका इतना तेज था कि कान्हा का दाहिना पैर कटकर अलग हो गया, जबकि डॉक्टरों के अनुसार जान बचाने के लिए उसका दूसरा पैर भी काटना पड़ सकता है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा ब्लास्टिंग केबल बिछाने के दौरान हुआ जब अचानक जोरदार विस्फोट ने सबको हिला दिया। कुछ कर्मचारियों का कहना है कि बारूद गाड़ी के टायर फटने से यह धमाका हुआ, जबकि कुछ का दावा है कि बारूद के असुरक्षित हैंडलिंग के कारण यह विस्फोट हुआ। हादसे के बाद कान्हा को पहले गेवरा अस्पताल और फिर न्यू कोरबा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को बेहद नाजुक बताया है। 
ठेका कंपनी IOCL के सुरक्षा मानक पर उठी उंगली
स्थानीय कर्मचारियों और यूनियन प्रतिनिधियों का कहना है कि यह हादसा ठेका कंपनी IOCL की लापरवाही का नतीजा है। बारूद जैसी अत्यंत संवेदनशील सामग्री के परिवहन और उपयोग में सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया, जिसके चलते यह बड़ा हादसा हुआ।
सूत्र बताते हैं कि मजदूरों को अक्सर सुरक्षा उपकरण (PPE Kit) दिए बिना काम पर लगाया जाता है और ब्लास्टिंग प्रक्रिया के दौरान पर्यवेक्षण (Supervision) भी न के बराबर रहता है। 
एसईसीएल की निगरानी में कमी
स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया है कि अगर यह घटना एसईसीएल के खदान क्षेत्र में हुई है, तो एसईसीएल प्रबंधन इस हादसे से कैसे अलग हो सकता है? लोगों का कहना है कि ठेका कंपनी की निगरानी और अनुमति देने की जिम्मेदारी एसईसीएल की होती है, ऐसे में “निगरानी में कमी” को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।एसईसीएल के उच्च प्रबंधन से लेकर सुरक्षा विभाग तक पर जांच की आंच पहुंचने की उम्मीद है।
परिजनों में आक्रोश, न्याय की मांग
कान्हा परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य है। हादसे के बाद परिवार और स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। लोगों ने कहा कि “एसईसीएल और IOCL दोनों को मिलकर इसका जवाब देना होगा — मजदूरों की जिंदगी कोई प्रयोगशाला नहीं है।”
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। वहीं जिला प्रशासन ने भी जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। दीपका खदान में हुए इस यह हादसे ने सिस्टम की लापरवाही और सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ाने की जिंदा तस्वीर को उजागर किया है अब सवाल यह है कि क्या हर हादसे के बाद जांच और मुआवजे के नाम पर फाइलें बंद होती रहेंगी, या इस बार जिम्मेदारों पर वास्तव में कार्रवाई होगी?
















