HomeBreaking Newsभारतीय स्टेट बैंक (SBI) के सहयोग से पुलिस सैलरी पैकेज योजना के...

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के सहयोग से पुलिस सैलरी पैकेज योजना के अंतर्गत दिवंगत आरक्षक के परिजनों को एक करोड़ की सहायता राशि प्रदान

छत्तीसगढ़/कोरबा :- जिला पुलिस कोरबा द्वारा भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ समन्वय स्थापित कर जिले में कार्यरत समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुलिस सैलरी पैकेज योजना का लाभ प्रदान किया गया है।

- Advertisement -

इसी योजना के अंतर्गत सड़क दुर्घटना बीमा योजना से लाभान्वित करते हुए, पुलिस विभाग के सन् 2023 बैच के आरक्षक श्री भूपेन्द्र सिंह कंवर (थाना दीपका) के निधन उपरांत उनके परिजनों को ₹1,00,00,000/- (एक करोड़ रुपए) की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया।

उल्लेखनीय है कि आरक्षक भूपेन्द्र सिंह कंवर अपने निवास स्थान कटघोरा से दीपका थाना रात्रि ड्यूटी के लिए जा रहे थे। इस दौरान जवाली के पास तेलर मोड़ के समीप उनकी मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें उनकी दुर्भाग्यवश मृत्यु हो गई थी।

इस दुखद घटना के उपरांत कोरबा पुलिस विभाग द्वारा दिवंगत आरक्षक के परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा पुलिस सैलरी पैकेज योजना के तहत सड़क दुर्घटना बीमा योजना से प्राप्त ₹1,00,00,000/- (एक करोड़ रुपए) की सहायता राशि का चेक परिजनों को सौंपा गया। कोरबा पुलिस परिवार दिवंगत आरक्षक भूपेन्द्र सिंह कंवर के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करता है तथा उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है।

Must Read